लहरपुर(सीतापुर)। हिलालपुर गांव के निकट एक मगरमच्छ दिखने से गांव के लोग डरे हुए हैं। वन विभाग व पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो मगरमच्छ गायब हो गया। ग्रामीणों ने टार्च की रोशनी में गांव के बाहर एक मगरमच्छ को रास्ते में टहलते हुए देखा। ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी।
वन विभाग व पुलिस की टीम ने मगरमच्छ की तलाश की, लेकिन मगरमच्छ गायब हो गया और पकड़ा नहीं जा सका। ग्रामीणों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनको डर है कि कहीं मगरमच्छ गांव में किसी के घर में न घुस जाए और हमला कर दें। उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। शायद पास में बह रहे नाले में मगरमच्छ लापता हो गया है। ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया है।