चकलवंशी। थाना गांव में रास्ते से निकलने को लेकर कार चालक और लोडर सवार व्यापारी में विवाद हो गया। मारपीट में गल्ला व्यापारी सहित दो लोग घायल हुए हैं। व्यापारी ने मारपीट के दौरान दो लाख रुपये गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार पर मारपीट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है।
माखी थानाक्षेत्र के थाना गांव निवासी आशमुद्दीन गल्ला व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर की शाम सात गेहूं बेचकर लोडर से घर जा रहा था। गांव के सामने रहने वाले विशाल सिंह, विक्रम सिंह अपने दो साथियों के साथ कार से आ रहे थे। पहले कार निकालने के लिए लोडर पीछे करने के लिए कहा। मना करने पर मारपीट हो गई। बचाने आए भाई बाबूदीन को भी पीटा। मारपीट में गेहूं बिक्री के दो लाख रुपये भी गिर गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।