Home Uttar Pradesh Raebareli दरियापुर में पौन घंटे खड़ी रही नौचंदी एक्सप्रेस

दरियापुर में पौन घंटे खड़ी रही नौचंदी एक्सप्रेस

30
0

रायबरेली। सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सोमवार को दरियापुर स्टेशन पर पौन घंटे तक खड़ी रही। पहले डीआरएम स्पेशल और फिर गंगा गोमती एक्सप्रेस को पास कराने के बाद नौचंदी को रवाना किया गया। डीआरएम स्पेशल की वजह से गंगा गोमती ट्रेन भी लक्ष्मणपुर स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक खड़ी रही। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशानी हुई

नौचंदी एक्सप्रेस रायबरेली स्टेशन पर 53 मिनट विलंब से पहुंची और सुबह 7.23 बजे अगले पड़ाव की ओर रवाना हुई। अगले स्टेशन दरियापुर पर सुबह 7.36 बजे पहुंची और रोक दी गई। दरियापुर में नौचंदी का स्टॉपेज नहीं है, फिर भी पौन घंटे खड़ी रहने के बाद 8.20 बजे रवाना हुई। लखनऊ से रायबरेली, ऊंचाहार होते हुए प्रयागराज जा रही मंडल रेल प्रबंधक की स्पेशल ट्रेन को पास कराने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस रोकी गई। प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती ट्रेन लक्ष्मणपुर स्टेशन पर 15 मिनट रुकी रही।

डीआरएम की स्पेशल ट्रेन निकलने के बाद गंगा गोमती एक्सप्रेस रवाना हुई, जिसके दरियापुर स्टेशन से पास होने के बाद नौचंदी एक्सप्रेस चलाई गई। इससे नौचंदी एक्सप्रेस की लेटलतीफी बढक़र पौने दो घंटे घंटे हो गई। दरियापुर के स्टेशन अधीक्षक शील कुमार ने बताया कि डीआरएम की स्पेशल ट्रेन और गंगा गोमती को पास कराने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस खड़ी रही।

पद्मावत और नीलांचल की लेटलतीफी ने किया परेशान
रायबरेली। जिले से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं हो रही है। अब जंघई में होने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भी ट्रेनों का संचालन मंगलवार से प्रभावित होना शुरू हो जाएगा, जिससे यात्रियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ जाएंगी। सोमवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे और पुरी से आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देर से आई।

हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल और बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल, चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस और लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर एक घंटे, प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, बनारस-देहरादून जनता मेल और प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से पहुंची।
रविवार देर रात नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे और बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देर से आई। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि सभी ट्रेनें पिछले स्टेशनों से लेट आई हैं।

डीआरएम के निकलने से सतर्क रहे कर्मचारी
रायबरेली। उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा अपनी मंडलीय अधिकारियों की टीम के साथ स्पेशल ट्रेन से सोमवार को सुबह रायबरेली होकर निकले। वह लखनऊ से बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार होते हुए प्रयागराज गए, जहां कुंभ मेला को लेकर बैठक में शामिल होने और निरीक्षण करने के बाद देर शाम लखनऊ लौट गए। डीआरएम के आने और जाने के कारण जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी सतर्क रहे। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि डीआरएम अपनी पूरी टीम के साथ स्पेशल ट्रेन से गुजरे, लेकिन कहीं उतरे नहीं और न ही कोई निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here