महमूदाबाद (सीतापुर)। शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने दो लोगों से 2.30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
रामपुरकलां के गांव सरैंया राजासाहब निवासी प्रशांत व प्रियांशु ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि थाना सदरपुर के गांव बेढौरा निवासी वीरेंद्र मिश्रा उर्फ बब्लू ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसके लिए वीरेंद्र ने प्रशांत से एक लाख तीस हजार व प्रियांशु से एक लाख रुपये 26 जनवरी को लिए थे।
दोनों को एक माह में नौकरी का नियुक्ति पत्र देने का भरोसा दिलाया गया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी नियुक्ति पत्र देने के नाम पर उन्हें टरकाता रहा। सख्ती दिखाने पर वीरेंद्र ने 10 अक्तूबर तक लिया गया पैसा वापस करने की बात कही।
आरोप है कि अब वीरेंद्र पैसा वापस मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।