सीतापुर। सिटी उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में बुधवार को सात घंटे बिजली गुल रहेगी। एसडीओ रवि प्रकाश गौतम ने बताया कि 11 केवी आर्यनगर, सिटी थ्री फीडर से जुड़े मोहल्लों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसी तरह सिविल लाइन फीडर से जुड़े मोहल्लों में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आएगी। एसडीओ ने बताया कि इस दौरान अनुरक्षण कार्य किया जाएगा।