सीतापुर। जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। जिला अस्पताल की जांच में मंगलवार को 11 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनके साथ जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 111 तक पहुंच गई है। भर्ती होने वाले मरीजों से अस्पताल का वार्ड फुल हो गया है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को करीब 3100 मरीज पहुंचे। इनमें करीब 1200 लोग बुखार, पेट दर्द व अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। कई दिन से बुखार से पीड़ित मरीजों को डेंगू की जांच करवाने की सलाह दी गई। पैथोलॉजी में कार्ड से हुई जांच में 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
वहीं, डेंगू वार्ड के सभी 10 बेड फुल हो गए हैं। सीएमएस डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वार्ड के बेड बढ़ाए जाएंगे। मरीज तीन से चार दिन के अंदर स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। अस्पताल में जांच के साथ ही पूरा इलाज दिया जा रहा है।
निजी पैथोलॉजी में भी बढ़ रही भीड़
जिला अस्पताल में रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, निजी पैथोलॉजी में भी डेंगू की जांच हो रही है। हालांकि, निजी पैथोलॉजी की जांच में कितने मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इसकी आधिकारिक जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। जिला अस्पताल के आसपास मौजूद पैथोलॉजी में इस समय काफी भीड़ हो रही है। एक संचालक ने बताया कि दो महीने पहले जहां दिनभर में 50 जांचें होती थीं, वहीं इस समय 100 से अधिक जांचें हो रही हैं।
एलाइजा टेस्ट की सुविधा मौजूद
एलाइजा टेस्ट की सुविधा केवल जिला अस्पताल में मौजूद है। जब तक यह टेस्ट नहीं हो जाता है तब तक डेंगू की पुष्टि नहीं होती है। मरीजों को संदिग्ध मानकर इलाज दिया जाता है। जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी पर डेंगू की जांच व इलाज की सुविधा मौजूद है।
डॉ. हरपाल सिंह, सीएमओ