Home Uttar Pradesh Hardoi ‘दो मिनट में नौकरी चली जाएगी…’, रात तीन बजे हरदोई मेडिकल कॉलेज...

‘दो मिनट में नौकरी चली जाएगी…’, रात तीन बजे हरदोई मेडिकल कॉलेज में अधेड़ का हंगामा; बोला- अंदाजा नहीं, कौन हूं मैं

2
0

हड़दोई मेडिकल कॉलेज में एक अधेड़ व्यक्ति ने रात के समय जबरदस्ती कार घुसाने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता की। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को ड्राइवर को अपने कार्यालय बुलाने के निर्देश दिए। आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के दोनों गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।

Abhigya Times, हरदोई। …दो मिनट में नौकरी चली जाएगी, अभी अंदाजा नहीं है, कौन हूं मैं। रात तीन बजे मेडिकल कालेज का गेट खुलवा कर कार अंदर ले जाने की जिद पकड़े एक अधेड़ और उसके साथियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

अपने को सीएमओ का ड्राइवर बता कर रौब गांठना शुरू कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था संभाले सेवानिवृत्त सैनिकों ने जब विरोध जताया तो अभद्रता करने के साथ गालियां देना शुरू कर दिया। सुरक्षा गार्डों ने जिलाधिकारी से मिल कर शिकायत दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here