Home Uttar Pradesh Hardoi यूपी में घर-घर लगेंगे Smart Meter, रिचार्ज खत्म होते ही कट जाएगी...

यूपी में घर-घर लगेंगे Smart Meter, रिचार्ज खत्म होते ही कट जाएगी बिजली; बदल जाएगा बिलिंग सिस्टम भी

37
0

हरदोई में पुराने मीटरों की जगह नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। रिचार्ज टैरिफ खत्म होते ही बिजली आपूर्ति अपने आप कट जाएगी। इस अभियान से निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी और बकाया वसूली में लगने वाले संसाधनों की बचत होगी। अभियान के अंतर्गत कार्पोरेशन निर्बाध विद्युत आपूर्ति की ओर और आगे बढ़ेगा वहीं बकाया वसूली में लगने वाले संसाधनों एवं श्रम की बचत होगी।

Abhigya Times, हरदोई। विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने मीटरों के स्थान पर नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान का शुभारंभ हो गया है। लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में रिचार्ज टैरिफ समाप्त होते ही विद्युत आपूर्ति स्वत: कट जाएगी। विभागीय जिम्मेदारों ने बताया अभियान के अंतर्गत कार्पोरेशन निर्बाध विद्युत आपूर्ति की ओर और आगे बढ़ेगा वहीं बकाया वसूली में लगने वाले संसाधनों एवं श्रम की बचत होगी।

अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के जिम्मेदार विकास भवन पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी से वार्ता के बाद विभागीय टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण,पूजन के साथ दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के पुराने मीटर को हटा कर स्मार्ट मीटर लगा कर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत विकास भवन के सभी विभागों में स्मार्ट मीटर लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here