2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ होने से बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान 100 से अधिक लोग मर गए। लाखों लोगों ने दूर–दूर से आकर सत्संग में भाग लिया, जिसे “भोलो बाबा” कहा जाता था। हादसे के बाद बाबा भाग गया।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने हाथरस ‘भोलो बाबा’ के सत्संग के दौरान हुए हादसे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा “चरण रज में इतना बड़ा हादसा हुआ। लोगों को ऐसे अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए था। मैं इस तरह की झूठ फैलाने को अपराध की श्रेणी देती हूं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.