Home News ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने CM योगी के फैसले का समर्थन किया,...

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने CM योगी के फैसले का समर्थन किया, देवबंद ने भी बयान दिया

10
0

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में, कांवड़ यात्रा करने वालों को खाने-पीने और फल की दुकानों पर अपने नाम का बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात, एक इस्लामिक संगठन, ने फैसले का समर्थन किया है, जबकि कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। देवबंद ने भी यह मुद्दा उठाया है।

कंफ्यूजन को कम करने के लिए किए गए उपाय

पश्चिमी यूपी पुलिस ने कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में सभी खाद्य दुकानों और ठेले वालों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मालिक या कर्मचारी का नाम बोर्ड पर लिखें। ये भी महत्वपूर्ण है ताकि कांवड़िए को कोई चिंता न हो और बहस न हो। कानून-व्यवस्था बाद में खराब न हो। इसलिए सभी लोग अपनी इच्छा से इस निर्देश का पालन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here