हरगांव (सीतापुर)। कार्तिक मेला महोत्सव में चल रही दंगल प्रतियोगिता में रविवार को छह कुश्ती आयोजित की गईं। अखाड़े में अपने प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाने के लिए पहलवानों ने जमकर पसीना बहाया। इसके बाद भी चार मुकाबलों में कोई जीत दर्ज नहीं कर सका, ये बराबरी पर छूटे। पहलवानों के दाव-पेंच देख रोमांचित दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पहली कुश्ती हरगांव के अभिषेक पहलवान और बडेलिया के सुभाष पहलवान के बीच हुई, जिसमें अभिषेक ने सुभाष को चित कर मैदान मार लिया। दूसरे मुकाबले में बडेलिया के सूरज पहलवान और जमलाबाद के रितेश पहलवान काफी देर तक एक-दूसरे को धूल चटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। यह कुश्ती बराबरी पर रही। तीसरी कुश्ती राजस्थान के काला शैतान पहलवान और जमलाबाद के रितेश पहलवान बीच हुई, इसमें भी दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। चौथा मुकाबला कलियर शरीफ के स्टील पहलवान और हरिद्वार के काला कोबरा पहलवान के बीच हुआ। इसमें स्टील पहलवान ने काला कोबरा को पराजित कर विजय हासिल की। पांचवीं कुश्ती हरिद्वार के विक्रम फौजी पहलवान और कानपुर के भूरा पहलवान में हुई। दोनों पहलवान एक दूसरे को पराजित करने की कोशिश करते रहे, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। बहादुरगढ़ के शाहिल पहलवान और कानपुर के बादल पहलवान के बीच हुई छठी कुश्ती भी बराबरी पर रही। इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खान, अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा, पवन दीक्षित, शिवेंद्र सिंह, मुशीर अहमद, सुमित शुक्ल, अनूप रस्तोगी आदि मौजूद रहे।