सीतापुर। अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदार मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे हैं। इसके चलते सड़कें बनते ही उखड़ने लगी हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर पालिका परिषद महमूदाबाद द्वारा रोडवेज बस स्टॉफ से बजाजा चौराहा तक प्रीमिक्स सड़क निर्माण के अभी दो हफ्ते हुए हैं, लेकिन सड़क की गिट्टी उधड़ने लगी है। ऐसे में सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है। बस स्टॉफ के समीप रामकुमार सैनी होटल के सामने बनी प्रीमिक्स सड़क में गड्डे हो गए है। सड़क का डामर उखड़ने से गिट्टी दिखने लगी है। नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण में शुरू से ही लापरवाही बरती जा रही थी।