सफीपुर। आसीवन में युवक ने अपने को डॉक्टर और पीजीआई के निदेशक का खास बताकर चार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की तहरीर पर आसीवन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
आसीवन के जारुल्लानागर निवासी मनोज कुमार सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कानपुर के लालबंगला नई सब्जी मंडी निवासी गुलाब सिंह पूर्व परिचित हैं। गुलाब सिंह ने उन्हें लखनऊ के एलडीए कालोनी निवासी मनोज कुमार शिल्पकार से मिलवाया। मनोज ने खुद को लखनऊ पीजीआई में डॉक्टर व निदेशक का खास बताया। वर्ष 2022 में निदेशक के माध्यम से नौकरी दिलवाने की बात कह पांच लाख रुपये की मांग की। मांगी गई रकम में एक लाख नकद और पांच लाख उसके खाते में ट्रांसफर किए गए। इन दोनों ने सिर्स चेरी निवासी कमलेश से 3.70 लाख , पनापुर निवासी करुणाशंकर से 2.5 लाख नकद और 4.55 लाख बैंक खाते में लिए। रामपुर कला निवासी सुनील से 50 हजार नकद और 2.5 लाख खाते में ले लिए। सभी को अलग-अलग पदों पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। फोन मिलाया गया तो उसने कभी पीजीआई के निदेशक के साथ व्यस्त बताया तो कभी आदेश पर हस्ताक्षर न होने की बात कही। लंबे इंतजार के बाद उसके लखनऊ एलडीए कालोनी स्थित घर जाकर पता किया गया तो फर्जी चिकित्सक मनोज नहीं मिला। पीड़ितों का कहना है कि फर्जी आईडी दिखाकर मनोज, फर्जीवाड़े का गिरोह चला रहा है। वह बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।