Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: फ्लाईओवर बनाने में सुस्ती, अधूरे सुरक्षा इंतजाम, हाईवे पर जाम

Unnao News: फ्लाईओवर बनाने में सुस्ती, अधूरे सुरक्षा इंतजाम, हाईवे पर जाम

5
0

उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दो 80 किलोमीटर की दूरी में दो स्थानों पर एक्सप्रेसवे व सड़क का काम चलने से यातायात गुरुवार को भी प्रभावित रहा। शीरतगंज के पास गंगा एक्सप्रेसवे के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसका काम 20 अक्तूबर से शुरू हुआ था। लेकिन सुस्ती और सुरक्षा इंतजाम पूरे न होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित है।

यहां कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन पर काम हो रहा है, लेकिन काम में सुस्ती के चलते 32 में से अभी 16 गर्डर ही रखे जा सके हैं। लगातार सिंगल लेन से दोनों तरफ के वाहन निकलने से यातायात रेंगता रहता है।

वहीं, आजाद मार्ग चौराहा से 200 मीटर आगे जाजमऊ की तरफ कानपुर-लखनऊ एलिवेटेड एक्सप्रेसवे निकल रहा है। इस एक्सप्रेसवे के लिए लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन पर गार्डर रखने का काम जारी है। यहां पर 700 मीटर में हाईवे का यातायात एक ही लेन (कानपुर से लखनऊ) से निकाला जा रहा है। 80 किलोमीटर के हाईवे पर दो स्थानों पर फ्लाईओवर और हाईवे की सड़क बनाने का काम चलने से महीनों से यातायात रेंग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here