Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: कुलदीप सेंगर की अंतरिम जमानत पर पीड़िता ने उठाया सवाल

Unnao News: कुलदीप सेंगर की अंतरिम जमानत पर पीड़िता ने उठाया सवाल

1
0

उन्नाव। सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को न्यायालय से इलाज के लिए दो सप्ताह की अंतरिम जमानत मिलने पर पीड़िता ने सवाल उठाए हैं।

पीड़िता ने गुरुवार देर शाम अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शेयर किए गए वीडियो में पीड़िता ने कहा है कि पूर्व विधायक की बीमारियों को लेकर उन्हें विश्वास नहीं है। अक्सर सुना है कि जो बड़े लोग होते हैं, मनमाफिक रिपोर्ट भी बनवा लेते हैं। वीडियो में कहा है कि अंतरिम जमानत पर दो दिन सुनवाई चली है। दोनों दिन वह (पीड़िता) भी मौजूद रही। सीबीआई के वकील से पूछा कि जेल अधीक्षक ने रिपोर्ट भेजी है कि कई बीमारियां हैं, जिनका एम्स में इलाज कराने के लिए न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत दी है।
भाई के अंतिम संस्कार और बेटी की शादी के लिए भी मिली थी पैरोल
उन्नाव। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे सजायाफ्ता पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के भाई मनोज सेंगर की 26 अक्तूबर 2019 को दिल्ली में मौत हो गई थी। तब न्यायालय ने 12 घंटे की पैरोल मंजूर की थी। दिल्ली पुलिस परियर घाट लेकर आई थी और अंतिम संस्कार के बाद साथ लेकर लौट गई थी। इसके बाद फरवरी-2023 में बेटी की शादी के लिए तीन दिन की पैरोल मिली थी। हालांकि न्यायालय ने तमाम पाबंदियां लगाते हुए सशर्त पैरोल दी थी। बेटी की शादी के बाद दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल लेकर चाली गई थी।
कुलदीप सेंगर के गांव वाले घर पर शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई है। ग्रामीणों में चर्चा है कि यह परिवार के पूजा-पाठ का ही नतीजा है कि कुलदीप को इलाज के लिए दो सप्ताह की अंतरिम जमानत मंजूर हुई है। परिजनों ने बताया कि कुलदीप काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जेल में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था। उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए भागवत कथा का पाठ शुरू हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here