Home Uttar Pradesh Lucknow लखनऊ में पति का अपहरण करके पत्नी से मांगी 5 लाख की...

लखनऊ में पति का अपहरण करके पत्नी से मांगी 5 लाख की फिरौती, पत्नी ने पेटीएम से जैसे ही भेजे 50 हजार तो…

22
0

Abhigya Times Lucknow महेंद्र ने बताया कि अपहर्ता कानपुर में झकरकटी बस अड्डे के पास गाड़ी रोककर चाय पीने लगे थे। इस बीच अपहर्ताओं के चंगुल से वह भाग निकला। इसके बाद मुंह में रुमाल बांधकर वहां से निकला और बस से लखनऊ आ गया था। एडीसीपी ने बताया कि जिन खातों रुपये ट्रांसफर हुए हैं वह फ्रीज कराए जा रहे हैं।

पुलिस ने बैंक खाते फ्रीज कराने की बात कही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस ने महेंद्र की पत्नी हिमांशी की तहरीर पर अपहर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहर्ताओं के पास से घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी कार भी बरामद कर ली है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में इटावा के बकेवर रमुपुर का रहने वाला हिमांशु, कन्नौज के ठठिया बरेवा फखरपुर मौजा का संदीप सिंह, मतौली कश्यामजी और जसवंतनगर सिशाट का रहने वाला सौरभ यादव है।

एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि महेंद्र कालरा उनकी पत्नी हिमांशी किसी काम से 12 जुलाई को यहां आए थे। वह एसआर होटल में रुके थे। वहां पर हिमांशु और उसके साथी भी थे।

होटल में तड़के करीब ढाई बजे महेंद्र से हिमांशु, संदीप और उसके साथियों से विवाद हो गया। विवाद के बाद महेंद्र को उक्त लोगों ने कार में डाला और लेकर चले गए। महेंद्र से उसकी पत्नी को फोन कराकर पांच लाख की फिरौती मांगी। मांग पूरी न होने पर हत्याकर शव गंगा नदी में फेंकने की धमकी दी।

पत्नी ने पेटीएम से 50 हजार किए ट्रांसफर हिमांशी ने डरकर अपहर्ताओं के पेटीएम खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। अपहर्ता उसे लेकर कानपुर में झकरकटी बस अड्डे पर पहुंचे। मौका पाते ही वह अपहर्ताओं के चुंगुल से छूटकर भागा और लखनऊ आ गया। हिमांशी बिजनौर थाने मुकदमा दर्ज कराया।

एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी के निर्देशन में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा समेत कई पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई। सर्विलांस और सीसी फुटेज की मदद से चारों अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि जिन खातों रुपये ट्रांसफर हुए हैं वह फ्रीज कराए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here