Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: हादसे के बाद रातभर सड़क पर पड़ा रहा युवक, चली...

Sitapur News: हादसे के बाद रातभर सड़क पर पड़ा रहा युवक, चली गई जान

3
0

लहरपुर। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर हरिप्रसाद गांव चौराहे के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल युवक बृहस्पतिवार सुबह तक सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इलाके के मोहद्दीनपुर गांव निवासी आदर्श शुक्ला (23) बुधवार देर रात बाइक से लहरपुर जा रहे थे। सुल्तानपुर हरिप्रसाद गांव के चौराहे के पास अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गए और रातभर घटनास्थल पर सड़क के किनारे पड़े रहे। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here