इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। इलाके के गांवों में बाघ की चहलकदमी से लोग दहशत में हैं। बुधवार रात हिंसक वन्यजीव ने एक बछड़े को अपना शिकार बना डाला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।क्षेत्र के रोजहा गांव निवासी शिवपूजन का गांव के बाहर सरायन नदी के किनारे छप्पर पड़ा है। वहां उनके जानवर बांधे जाते हैं। शिवपूजन बृहस्पतिवार सुबह जब अपने जानवरों को चारा देने पहुंचे तो गाय का बछड़ा गायब था। टूटी आधी रस्सी खूंटे में बंधी थी। इसके बाद शिवपूजन व उनके पिता कैलाश ने बछड़े की तलाश शुरू की। कुछ दूरी पर एक गेहूं के खेत में बाघ के पगचिह्न मिले। इसके बाद सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में कॉम्बिंग की।
बता दें कि बीती चार दिसंबर को इसी गांव में किसान आदेश सिंह को बाघ दिखा था। उन्होंने उसकी फोटो व बनाकर वायरल की थी। रोजहा गांव में फिर से बाघ की आमद से लोगों में दहशत है। इस बावत रेंजर बीनू पाल ने बताया कि देर शाम जानकारी हुई थी। प्रथम दृष्टया पगचिह्न बाघ के ही लग रहे हैं। इलाके में कॉम्बिंग कर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है।