बेहटा गोकुल। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सांडी-शाहाबाद मार्ग पर ऑटो में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइड से कट मार दिया। घटना में ऑटो सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत मौके से भाग निकला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सकाहा निवासी बलराम (45) मजदूरी करते थे। मंगलवार सुबह सात बजे हरदोई मजदूरी करने के लिए गए थे। देर रात ऑटो से रायपुर गुलरिया निवासी रामवीर (30), बिहिगवां निवासी वेदपाल (35) और शिव शरण (33) के साथ वापस गांव जा रहे थे। ऑटो में कुल छह लोग सवार थे। सांडी शाहाबाद मार्ग पर शिरोमननगर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ओवरटेक करने के दौरान साइड से ऑटो में कट मार दिया। इस कारण ऑटो पलट भी गया। घटना में बलराम की मौत हो गई, जबकि रामवीर, वेदपाल और शिव शरण घायल हो गए।
ऑटो चालक आशीष ने बताया कि बलराम को हरदोई से ऑटो में बैठाया था। छोड़ने के लिए शाहाबाद से सवारी लेकर सांडी-शाहाबाद मार्ग पर जा रहा था। इसी दौरान घटना हो गई। बलराम पांच भाइयों में सबसे बड़ा और अविवाहित था। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की तहरीर नहीं मिली है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।