खैराबाद(सीतापुर)। सड़क के किनारे खोदाई के दौरान बिजली आपूर्ति के लिए बिछाई गई भूमिगत केबल कट गई। इससे पूरे कस्बे की बिजली गुल हो गई। इससे करीब 75 हजार आबादी प्रभावित हुई।
सीतापुर-बिसवां बहराइच सड़क मार्ग पर पीडब्लूडी की तरफ से सड़क के किनारे जेसीबी से खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान 33 केवीए की लाइन कट गई। इससे नगर क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग को सूचना दी गई।
इस फाल्ट को खोजने में ही करीब दो घंटे लग गए। मुलायम गांव के पास कटी केबल की मरम्मत शुरू हुई। अवर अभियंता अमित कुमार यादव ने बताया कि केबल कट गई है। मरम्मत करके देर शाम तक आपूर्ति बहाल करने का प्रयास हो रहा है।
एक लाख लोगों की सात घंटे ठप रही बिजली
सीतापुर। भवानीपुर उपकेंद्र से जुड़े पांच फीडर मंगलवार को सात घंटे बंद रहे। इससे शहर के 25 से अधिक मोहल्लों के एक लाख लोगों की बिजली गुल रही। इतने लंबे समय तक कटौती होने से घरों में लगे इन्वर्टर तक डिस्चार्ज हो गए। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी के साथ पानी का संकट भी झेलना पड़ा। शाम को बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
मरम्मत कार्य के चलते भवानीपुर उपकेंद्र से जुड़े रामलीला मैदान, हरदोई रोड, एनबीवी, शास्त्री नगर व रामनगर फीडर बंद को सुबह 10 बजे बंद कर दिया गया। इससे विकास नगर, खूबपुर, नवीन चौक, मुंशीगंज, तरीनपुर, रामनगर सहित 25 से अधिक मोहल्ले प्रभावित हुए। दिन में काफी उमस थी। इन्वर्टर भी दो-तीन घंटे बाद डिस्चार्ज हो जाने से लोग गर्मी से बेहाल हो उठे। लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल हुई। इस संबंध में एसडीओ द्वितीय हिमांशु पटेल ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए भवानीपुर उपकेंद्र में मरम्मत के लिए शटडाउन लिया गया था। इस कार्य के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।