पांच किलोमीटर खराब है मार्ग
महोली क्षेत्र के चतुरैया से उमरिया गांव जाने वाला करीब पांच किलोमीटर मार्ग जर्जर है। कई वर्षों से मरम्मत न होने से इस पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। छात्र-छात्राएं भी उच्च शिक्षा के लिए उमरिया, बड़ागांव व महोली के लिए आती जाती हैं। सड़क के गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है। संबंधित अधिकारियों से लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
केस-2
एक साल में ही खराब हो गई सड़क
उरदौली क्षेत्र के इंद्रौली से अर्थाना तक जाने वाले करीब चार किलोमीटर लंबे मार्ग की हालत दयनीय है। इससे रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीण अखिलेश, अभिषेक सिंह, सुमित वर्मा व श्रवण आदि ने बताया कि करीब साल भर पहले ही इस मार्ग की मरम्मत की गई थी, लेकिन काम व सामग्री की गुणवत्ता सही न होने के कारण यह फिर से खराब हो गया है।
सीतापुर। जिले के ग्रामीण इलाके की सड़कें एक साल के अंदर ही खराब हो रही हैं। कई संपर्क मार्गों को पिछले साल ही दुरुस्त किया गया था, लेकिन ये एक बरसात भी नहीं झेल पाए। बारिश के चलते इनमें गहरे गड्ढे हो गए हैं। इनमें पानी भर जाने से वाहन चालक इनकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं। इससे कई बार वाहन पलट जाते हैं।
कई वाहन सवार चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व अफसरों से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब शासन ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है तो लोगों में आवागमन बेहतर होने की उम्मीद जगी है।