सीतापुर। श्री श्री सर्वजनिन दुर्गोत्सव में महाअष्टमी व नवमी पूजा धूमधाम से मनाई गई। कमेटी की ओर से विधि-विधान से पूजन किया गया। महाअष्टमी व नवमी पूजा, पुष्पांजलि संधि पूजा, हवन व महाआरती करते हुए मां को विदाई दी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मां के शृंगार के साथ धूप, सिंदूर, पुष्प, फल आदि वस्तुओं से श्रद्धालुओं ने अपनी पूजा प्रारंभ की। इसके बाद व्रत धारण किए हुए श्रद्धालुओं ने मां को पुष्पांजलि अर्पित की। कन्या पूजन के दौरान सभी महिलाओं ने कन्याओं को मुंह मीठा कराते हुए दान दक्षिणा दी।
मां को चावल, सात प्रकार की सब्जी, खीर का भोग लगाया। संधि पूजा में महिलाओं ने 108 कमल के पुष्प के साथ दीपक जलाकर अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की। रंजीत दास, वंदना राय, रामलखन शुक्ला, सुधा विश्वास आदि ने हवन करके मां को विदाई दी। इस अवसर पर एनएन चटर्जी, रंजीत दास, संजीव दास, आकाश राय, विश्वजीत पोले आदि मौजूद रहे।