सरकार की नीतियों के अंतर्गत हरदोई में भी होम स्टे होटल रिसार्ट में निवेश करने पर पर्यटन विभाग की ओर से निवेशकों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी ने बताया सरकार की नीति से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं व पर्यटकों की आमद का स्थानीय लोग लाभ उठा सकें इसके लिए घरों में होम स्टे बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Abhigya Times, हरदोई। प्रदेश में धार्मिक एवं ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की नीतियों के अंतर्गत जनपद में भी होम स्टे, होटल, रिसार्ट में निवेश करने पर पर्यटन विभाग की ओर से निवेशकों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है।
जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी ने बताया सरकार की नीति से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं व पर्यटकों की आमद का स्थानीय लोग लाभ उठा सकें, इसके लिए घरों में होम स्टे बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया होम स्टे, होटल, रिसार्ट में दस लाख तक का निवेश करने पर 25 प्रतिशत, 50 लाख से एक करोड़ तक के निवेश पर 20 प्रतिशत एवं एक करोड़ से दो करोड़ तक के निवेश पर 15 प्रतिशत सब्सिड़ी उपलब्ध करवाई जाएगी।