सीतापुर। थाना क्षेत्र रामपुर कलां में एक महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। वहीं पति पर तीन तलाक देने की शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
सोहरिया गांव निवासी हासरुन ने बताया कि उनका विवाह छह वर्ष पूर्व महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कोडरी मजरा बाबूपुर गांव निवासी आमिर खान से हुआ था। उनके ससुर अयूब खान और सास राजिया लगातार दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते हैं।
आरोप लगाया कि 23 जनवरी को ससुराल वालों के तानों से तंग आकर वह अपने मायके लौट आई थी। 25 जनवरी को उनके पति आमिर मायके पहुंचे और उनसे दहेज मांगा। असमर्थता जताने पर पति आमिर ने गुस्से में आकर गालियां दीं और तीन बार तलाक कहकर घर से चले गए।
रामपुर कलां थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि हासरुन की शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं।