Home Uttar Pradesh Sitapur रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 युवकों से लाखों की...

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 युवकों से लाखों की ठगी, पटना के जालसाजों ने बुना जाल… चार साल बाद खुला मामला

2
0

सीतापुर जिले में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 युवकों से 35.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस ने बिहार के पटना निवासी आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने हरगांव के कल्याणपुर कालोनी में ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों ने आरोपियों को प्रति व्यक्ति एक लाख दस हजार रुपये दिए थे।

Abhigya Times (सीतापुर)। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 युवकों से 35.50 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस ने बिहार के पटना निवासी आठ के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। 

गोरखपुर के थाना गीडा के नेवास गांव निवासी गीता देवी पत्नी भरत लाल आर्य ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार रामस्वरूप पासवान हरगांव के कल्यानपुर कॉलोनी में रहते हैं। रामस्वरूप हरगांव रेलवे मालगोदाम में ठेके पर कार्य कर चुके हैं। रामस्वरूप ने गीता देवी से कहा कि रेलवे मालगोदाम में सरदार, मुंशी, लेबर आदि के पद पर भर्ती करवा देंगे। 

प्रति व्यक्ति एक लाख 10 हजार रुपये की मांग की थी

जिसके लिए प्रति व्यक्ति पंजीकरण शुल्क एक लाख दस हजार रुपये देना होगा। गीता देवी ने अपने दो पुत्रों सहित परिचितों एवं अन्य रिश्तेदारों से बात की। जिसके बाद 35 लोग हरगांव स्थित कल्यानपुर कॉलोनी में रामस्वरूप पासवान के घर पहुंचे। यहां सितंबर 2021 में रामस्वरूप की पत्नी अनुराधा पासवान तथा साले रवि उर्फ अमन रावत ने मिलकर सभी से 35 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए थे।

नौकरी को लेकर जब रामस्वरूप से संपर्क किया गया तो उन्होंने पैसे जमा करने वालों से 25 हजार रुपये की और मांग की। शक होने पर जब सभी ने रुपये वापस करने की मांग की तो टाल-मटोल करने लगे। एक दिन खलीलाबाद के रेलवे के विजिटिंग कार्ड उपलब्ध कराए गए। ठगी का आभास होने पर सभी युवक बिहार के बाढ़ नवादा पटना निवासी अरुण कुमार पासवान के घर पहुंचे।

भारतीय माल गोदाम के लोग भी हैं शामिल

उन्होंने रामस्वरूप से शीघ्र ही रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। पैसे की पुन: मांग पर धमकी दी जाने लगी। इसके बाद आरोपित मकान में ताला लगाकर गायब हो गए। भारतीय रेलवे माल गोदाम संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान, उनके बेटे राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन पासवान, भांजे चितरंजन पासवान, वैयक्तिक सहायक व उत्तर प्रदेश प्रभारी रवि रंजन, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संतोष मणि निषाद, टीम लीडर गोदाम प्रभारी रामस्वरूप पासवान, रवि उर्फ अमन रावत तथा अनुराधा रावत सभी एक ही परिवार के आपस में रिश्तेदार हैं। 

आठ आरोपितों पर केस दर्ज किया गया

इन लोगों ने मिलकर ठगी की और पैसे आपस में बांटे हैं। मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की गई। फिर पीड़ितों ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से एसपी को केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए। तब पुलिस ने सभी आठ आरोपितों पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की है। 

सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। प्रकरण में आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here