उन्नाव। सिंघूपुर-दोस्तीनगर मार्ग पर एक युवक का लहूलुहान शव मिला। हत्या करके शव सड़क किनारे फेंकने की आशंका है। पुलिस को शव के पास शराब की एक टूटी बोतल मिली है। मृतक के माथे और सिर पर चोट के निशान हैं।
युवक लाल रंग की शर्ट, काली पैंट, भूरे रंग की इनर और सफेद जूते पहने है। पहचान कराने के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि पहचान न होने पर शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।