Home Uttar Pradesh Hardoi UP News: गंगा का रौद्र रूप बरकरार, हरदोई में रामगंगा-गंभीरी से कटियारी...

UP News: गंगा का रौद्र रूप बरकरार, हरदोई में रामगंगा-गंभीरी से कटियारी के 40 गांवों का संपर्क कटा

7
0

यूपी के हरदोई ज‍िले में गंगा का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान 137.10 से ऊपर 137.25 मीटर पर बना हुआ है। रामगंगा में भी 12 हजार क्यूसेक पानी पहुंचा जिससे रामगंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर बढ़कर 137.35 मीटर पर पहुंच गया है। जल स्तर से देखें तो गर्रा शांत हो गया है लेकिन गंगा का रौद्र रूप बरकार है।

Abhigya Times, बिलग्राम-हरपालपुर (हरदोई)। नदियों का जल स्तर कम ज्यादा हो रहा है, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। जल स्तर में देखें तो गंगामें नरौरा बांध से 99 हजार क्यूसेक, बिजनौर बैराज से 63 हजार क्यूसेक व हरिद्वार बांध से 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गंगा का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान 137.10 से ऊपर 137.25 मीटर पर बना हुआ है। रामगंगा में भी 12 हजार क्यूसेक पानी पहुंचा, जिससे रामगंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर बढ़कर 137.35 मीटर पर पहुंच गया है। जल स्तर से देखें तो गर्रा शांत हो गया है, लेकिन गंगा का रौद्र रूप बरकार है।

गंगा के बढ़ रहे जल स्तर से प्रभावित क्षेत्रों में परेशानी ग्रामीणों के पास विधायक एवं जिलाधिकारी ने पहुंच कर उन्हें संबल दिया। ग्रामीणों की परेशानी समझी, समस्याओं के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया, राहत सामग्री वितरित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायत के लेखपाल, सचिव के साथ आपदा राहत के जिम्मेदारों को प्रभावित क्षेत्रों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बीमारों को चिकित्सीय सुविधा एवं पशुओं के लिए चारा व भूसा प्रबंध के निर्देश भी जारी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here