लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा गांव के गणेशन मंदिर के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को गोली मार दी। सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने व्यवसायी के चेहरे पर सटाकर गोली मारी, जो उनकी बाई आंख के नीचे धंस गई। हालत गंभीर होने पर व्यवसायी को लखनऊ रेफर कर किया गया।
लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पांच से 10 लाख कीमत की लूट होना बताया जा रहा है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरदी मजरे कोरिहरा गांव निवासी हरिओम सोनी (22) पुत्र मंसाराम सोनी की अंबारा पश्चिम गांव के चौराहा पर श्री बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रोज की तरह वह सुबह करीब नौ बजे घर से बाइक पर सवार होकर दुकान के लिए निकला।
जैसे ही वह सेमरपहा गांव स्थित गणेशन मंदिर से थोड़ा आगे अंबारा पश्चिम गांव की ओर बढ़ा, पहले से घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसका पीछा किया और बाइक आगे कर उसे रोकने की कोशिश की। बाइक सवार व्यवसायी जब तक संभलता बदमाश उसका जेवरातों से भरा बैग छीनने लगे। व्यवसायी बाइक छोड़कर बैग लेकर खेत में कूद गया। करीब 50 मीटर दूरी पर बदमाशों ने फिर उसे पकड़ लिया और उसका बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने हरिओम के चेहरे पर सटाकर गोली मार दी।
गोली व्यवसायी की बाई आंख के नीचे चेहरे में जा धंसी। घायल अवस्था में उसने फोन के जरिए अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवारीजनों को जानकारी दी। इसी दौरान पास से गुजर रहे कुछ युवकों ने उसे घायल अवस्था में देखा तो युवक के कहने पर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने उन्हें घायल अवस्था में ही बाइक से कोतवाली पहुंचाया, जहां पुलिस कर्मियों ने उसे फौरन सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने युवक के चेहरे में धंसी गोली को बाहर निकाला और उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. गौरव पांडेय ने बताया कि युवक के चेहरे में गोली फंसी होने के अलावा माथे के ऊपरी हिस्से पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार के निशान भी मिले हैं। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली
सीओ अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के साथ पुलिस बल ने व्यवसायी के घर से लेकर उसकी दुकान तक जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची। एसपी अभिषेक अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित व्यवसायी के परिवारीजनों से मुलाकात कर घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। घटना से क्षेत्रीय लोगों में दहशत दिखी।
घटना का जल्द किया जाएगा खुलासा
सराफा व्यवसायी हरिओम सोनी से जेवरातों से भरा बैग लूटा गया है। विरोध करने पर उसे गोली मारी गई है। व्यवसायी ग्रामीण क्षेत्र में सराफा की दुकान चलाता था। इससे ज्यादा लूट होना प्रतीत नहीं हो रही है। फिलहाल लुटेरे नजदीक के ही हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
प्रशांत कुमार द्वितीय, आईजी, लखनऊ रेंज