उन्नाव। रेलवे प्रशासन ने सोनिक स्टेशन को माल गोदाम का बड़ा यार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत यहां पर दो नई लूप लाइन (मुख्य लाइन से अलग, जिस पर मालगाड़ी सहित अन्य ट्रेनें रोकी जाती हैं) बनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने स्टेशन से लेकर क्रॉसिंग तक का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने की बात कही है।
कानपुर से लखनऊ के बीच केवल सोनिक रेलवे स्टेशन ही ऐसा है जहां से माल की लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य किया जाता है। वर्तमान में यहां पर लाइन कम होने से ज्यादा संख्या में मालगाड़ियों को रोकने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मालगाड़ियों को अनलोडिंग होने में काफी समय लग जाता है। गाड़ियों को या तो आउटर या अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ता है। इसको देखते हुए अब रेलवे ने सोनिक स्टेशन को बड़ा यार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यार्ड बनाने के लिए पहले नई लाइन बनाई जानी है। इसकी संभावनाएं तलाशने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी सोनिक रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से मुर्तजानगर नहर क्रॉसिंग तक का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक रुककर धरातलीय जांच की। क्रॉसिंग के आगे तक दोनों तरफ लूप लाइन बिछाने की संभावनाएं जांची। आपस में काफी देर तक लूप लाइन को लेकर मंथन करते रहे। इसके बाद वापस स्टेशन पहुंचे। अधिकारियों से कहा कि वह पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को देंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।