Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: पुलिस की मौजूदगी में बांटी गई खाद

Unnao News: पुलिस की मौजूदगी में बांटी गई खाद

8
0

उन्नाव/बीघापुर। रबी सीजन की अभी शुरुआत ही हुई है लेकिन खाद की मारामारी किसानों को परेशानी करने लगी है। बुधवार को बीघापुर पीसीएफ केंद्र में इफको डीएपी आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंच गए। पहले खाद लेने को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह देख केंद्र प्रभारी ने पुलिस बुला ली। पुलिस कर्मियों ने किसानों को लाइन में लगवाकर खाद का वितरण कराया।

किसानों ने रबी सीजन शुरू होते ही सरसों व आलू की बुआई शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए किसानों को खाद की जरूरत पड़ रही है। इसलिए समितियों में खाद पहुंचने की सूचना पर लेने के लिए किसानों की भीड़ पहुंच रही है। यही स्थिति बुधवार को बीघापुर विकासखंड परिसर में स्थित पीसीएफ केंद्र का रहा। यहां पर खाद की गाड़ी आने की जानकारी मिलते ही सुबह से ही केंद्र पर सैकड़ों किसान पहुंच गए। जब केंद्र खुला तो पहले खाद लेने को लेकर किसानों में धक्कामुक्की शुरू हो गई। केंद्र प्रभारी अहिबरन लाल ने जब खाद बिक्री शुरू की तो किसानों के बीच हंगामा होने लगा। वितरण में परेशानी होने पर प्रभारी ने थाना पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण शुरू कराया। केंद्र प्रभारी अहिबरन लाल ने बताया कि काफी दिनों बाद डीएपी खाद केंद्र पर आई है। इसलिए पहले लेने को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं। वह प्रयास कर रहे हैँ कि सभी किसानों को खाद मिल जाए।

किसान विष्णु कुमार यादव, रामगोपाल लोधी, उमाशंकर लोधी, प्रदीप कुमार शुक्ला व राम मिलन सिंह आदि ने बताया कि खाद न मिल पाने से सरसोंं की बुआई पिछड़ रही है। अभी यह हाल है। आगे गेहूं की बुआई होनी है। उस समय डीएपी की ज्यादा जरूरत होगी। यदि ऐसी स्थिति रही तो परेशानी और बढ़ जाएगी। उन लोगों को निजी दुकानों से ज्यादा कीमत पर खाद खरीदने की मजबूरी होगी।

खाद के स्टॉक का विभागीय दावा
-यूरिया 23745 एमटी, डीएपी 6121 एमटी, एनपीके 3033 एमटी व सिंगल सुपर फास्फेट 361 एमटी
-एआर कोआपरेटिव का डीएपी की 1785 और एनपीके की 892 एमटी की नई रैक प्राप्त होने का दावा
-खाद की समस्या होने पर कंट्रोलरूम के नंबर 7839882173 पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक करें शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here