Home Uttar Pradesh Raebareli Lucknow News: किसानों के विकास में रोड़ा बन गई बकुलाही

Lucknow News: किसानों के विकास में रोड़ा बन गई बकुलाही

1
0

ऊंचाहार (रायबरेली)। बकुलाही झील के अभिशाप से रोहनिया ग्राम पंचायत भी अछूती नहीं है। यहां किसान खेती कर उन्नति कर रहे थे। लेकिन बकुलाही किसानों के विकास की राह में रोड़ा बन गई है, जो आज तक बनी हुई है। किसान खेती छोड़कर दूसरा काम करने को विवश हैं। सबसे अधिक दिक्कत उन किसानों के सामने है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

खेती होती नहीं है और काम भी जब नहीं मिलता है तो परिवार के भरण पोषण को लेकर संकट खड़ा होता है।
ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 6 हजार है। लगभग 400 किसानों की 700 बीघे जमीन बकुलाही की चपेट में है। नदी किनारे स्थित जमीन पर जलकुंभी उगी हुई है। सीपेज के चलते जमीन ऊसर होती जा रही है। यह हालात लगभग 40 वर्षों से है।
रोहनिया गांव के किसानों के साथ इस समस्या से परेशान होकर आसपास के गांवों के किसानों ने भी बकुलाही की सफाई के लिए अधिकारियों के कई चक्कर लगाए। हर बार बस कुछ दिनों में सफाई शुरू होने का आश्वासन मिला। कभी फाइल सरकार के पास भेजने की बात कही गई, तो कभी जल्द सफाई होने का दावा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here