Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow News: पुल की रेलिंग से टकराकर पलटा डंपर

Lucknow News: पुल की रेलिंग से टकराकर पलटा डंपर

4
0

ऊंचाहार (रायबरेली)। कस्बे में ओवरब्रिज पर चढ़ रहा डंपर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गया। चालक व खलासी ट्रक में ही फंस गए। लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकला। घटना में ट्रक व पुल के नीचे खड़ी कार को नुकसान हुआ है।

लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन ऊंचाहार बाईपास के पुल में मिट्टी की भराई के लिए एक डंपर प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज से मिट्टी लेकर आ रहा था। डंपर फतेहपुर जिले के अंकित कुमार चला रहे थे। मंगलवार रात लगभग दो बजे कस्बे में बने ओवरब्रिज पर चढ़ते समय डंपर अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गया।

गनीमत रही कि घटना में चालक व खलासी बच गए। डंपर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में नुकसान हुआ है। डंपर की मिट्टी सर्विस रोड पर गिर गई, जिससे रास्ता बंद हो गया है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डंपर पलटने की सूचना मिली है। उसे रास्ते से हटवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here