महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पिकअप की टक्कर से एक युवक की जान चली गई। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरावां गांव निवासी आलोक कुमार (18) सुबह किसी काम से महराजगंज आया था। काम निपटाने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था।
पहरेमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने पहुरावां गांव के पास टक्कर लगने से आलोक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में चोट आई। वह हेलमेट नहीं लगाए था। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। आलोक के पिता की मौत आठ साल पहले हो चुकी थी। वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ घर पर ही रहता था। उसका बड़ा भाई दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है।