Home Uttar Pradesh Sitapur UPPCL: सब सो रहे थे… अचानक बिजली विभाग ने मारी मॉर्निंग रेड,...

UPPCL: सब सो रहे थे… अचानक बिजली विभाग ने मारी मॉर्निंग रेड, चोरी करते पकड़े गए 10 उपभोक्ताUPPCL: सब सो रहे थे… अचानक बिजली विभाग ने मारी मॉर्निंग रेड, चोरी करते पकड़े गए 10 उपभोक्ता

3
0

यूपीपीसीएल ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया है। सीतापुर में सुबह 4 बजे की गई छापेमारी में 10 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इन पर एफआईआर दर्ज की गई है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए मार्निंग रेड की जा रही है।

Abhigya Times, सीतापुर। बिजली विभाग इन दिनों लगातार छापेमार कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। वितरण खंड प्रथम की ओर से बिजली चोरी रोकने लिए मार्निंग रेड अभियान चलाया गया। करीब दस उपभोक्ताओं पर एफआइआर दर्ज की गई। टीम ने 28 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी है।

पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार वृद्धि करते हुए 18 किलोवाट की क्षमता बढ़ाई गई है। एक उपभोक्ता ऐसा मिला जिनका बकाएदारी पर कनेक्शन काट दिया गया था, जमा किए बगैर की लाइन जोड़ ली थी। टीम की छापेमार कार्रवाई के बाद बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here