Home Uttar Pradesh Hardoi ‘ईओ साहब कहां हो…’ जब DM ने अचानक की वीडियो कॉल, अधिकारियों...

‘ईओ साहब कहां हो…’ जब DM ने अचानक की वीडियो कॉल, अधिकारियों के छूटे पसीने; मिल गई वॉर्निंग

2
0

हरदोई के जिलाधिकारी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जन सुनवाई के लिए कार्यालय में बैठेंगे। जन सुनवाई के दौरान शिकायतों को निर्धारित सॉफ्टवेयर पर फीड किया जाएगा और शिकायत क्रमांक को पर्ची पर भी लिखा जाएगा।

Abhigya Times, हरदोई। ईओ साहब कहां हो। गाड़ी में घूमते दिख रहे हो। बहुत मौज मस्ती हो गई। अब रोजाना सुबह कार्यालय में बैठक जनसुनवाई करनी होगी। अबकी बार ऐसा हुआ तो कार्रवाई करेंगे। पर्ची व्यवस्था और आनलाइन जुड़े विभागों में नगर निकाय और पंचायत राज को शामिल होने के बाद मंगलवार को अचानक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह वीडीओ कांफ्रेंसिंग से सभी अधिशासी अधिकारियों से रूबरू हो गए।

अधिशासी अधिकारी मल्लावां मोबाइल से जुड़े तो व कार में दिख गए। पता चला कि शाहाबाद अधिशाषी अधिकारी अवकाश पर हैं तो उन्होंने अवकाश प्रार्थना पत्र की फोटो दिखाने के लिए कहा। डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि बुधवार से अन्य विभागों की तरह अधिशाषी अधिकारी कार्यालयों में बैठकर जनसुनवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here