Home Uttar Pradesh Unnao युवक का फंदे से लटकता मिला रक्तरंजित शव

युवक का फंदे से लटकता मिला रक्तरंजित शव

6
0

उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नवीनमंडी पुल पर डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे में युवक का शव फंदे से लटका मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक रात में खंभे पर सिर पटक रहा था। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नवीन मंडी पुल पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे में बुधवार सुबह करीब छह बजे 40 वर्षीय युवक का शव नायलॉन की रस्सी के फंदे से लटका मिला। सिर से खून बहने के साथ अन्य अंगों में भी खून लगा था। सूचना पर पहुंचे दही थाना अध्यक्ष संजीव कुशवाहा और सदर कोतवाली से अपराध निरीक्षक मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि युवक विक्षिप्त अपराध निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल वहां के लोगों के मुताबिक उसने आत्महत्या की है। सड़क पर करते समय ट्रक की चपेट में आने से भी बचा है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here