Home खास खबर लखनऊ: नाली में गिरी 7 साल की मासूम, बहकर नाले में पहुंची,...

लखनऊ: नाली में गिरी 7 साल की मासूम, बहकर नाले में पहुंची, तलाश में नगर निगम की टीम भी लगी

24
0

लखनऊ के वजीरगंज इलाके में एक छह साल की मासूम पैर फिसलने से नाले में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से तलाश की जा रही है

वजीरगंज के मल्लाही टोला में बुधवार दोपहर बारिश में भीगते हुए खेलते-खेलते एक बच्ची नाली में गिर गई। वह बहकर नाले में चली गई। देर रात तक दमकल की टीम गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल सका। परिजन रोते-बिलखते रहे। मल्लाही टोला निवासी इरफान मजदूरी करते हैं। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे बारिश हो रही थी। तभी उनकी सात साल की बेटी नशरा, बड़ी बेटी नाजिया व सबसे छोटा बेटा अयान बारिश में नहाते हुए खेल रहे थे। इसी दौरान घर के पास से गुजर रही एक बड़ी नाली में नशरा गिर गई। सभी बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे।

इरफान के साथ आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन नशरा का कुछ पता नहीं चला। कुछ दूरी पर ही नाली एक नाले में जाकर मिलती है। उसी में नशरा गिर गई। नशरा की तलाश जारी है। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची की तलाश में दमकल की टीम के साथ साथ अन्य विभाग भी लगे हैं। नाले में जाल भी डाला गया है। अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। मासूम की तलाश में नगर निगम की टीम भी लगी हुई है।

बोली थी…अम्मी ऑमलेट बना दो
नशरा की मां रोशन उर्फ मोना आसपास के कुछ घरों में घरेलू काम करती हैं। नशरा ने दोपहर में कहा था..अम्मी ऑमलेट बना दो। तब रोशन ने बोला था कि अभी वह काम करने जा रही हैं, लौटकर बना देंगे। लेकिन, क्या पता था कि तब तक बेटी ही लापता हो जाएगी। अफसोस में डूबीं रोशन बिलख-बिलख कर बस बेटी की सलामती की दुआएं करती रहीं।

बॉल लेने दौड़ी थी मासूम, पैर फिसलने से गिरी
भाई और बहन की आंखों के सामने नशरा नाली में बह गई। उसके भाई-बहन भी काफी सहमे और दुखी हैं। उन्होंने बताया कि बॉल लेने के लिए नशरा दौड़ी थी। काई लगी होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह नाली में जा गिरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here