Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: जिले में बढ़ रहा डेंगू, मलेरिया का प्रकोप, इंतजाम अधूरे

Unnao News: जिले में बढ़ रहा डेंगू, मलेरिया का प्रकोप, इंतजाम अधूरे

10
0

उन्नाव। जिले में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बीते 58 दिन में 27 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं और 24 लोगों को मलेरिया बुखार ने जकड़ा। स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाने की बात कह रहा है, लेकिन अभी तक यह खानापूरी तक ही सीमित है।

जिला अस्पताल में संक्रामक रोगियों की संख्या बढ़ रही है। रोजाना औसतन 400 बुखार पीड़ित मरीज जिला अस्पताल फिजीशियन के पास पहुंचते हैं। वहीं इमरजेंसी वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। बीते 58 दिन में (एक अगस्त से 27 सितंबर तक) जिले में 27 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 24 लोग मलेरिया की चपेट में आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बुखार होने पर मरीजों के शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से कम होती हैं, कमजोरी हो जाती है। शरीर में पानी की कमी होने पर बीमारी का जोखिम और बढ़ जाता है। बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, शरीर पर चकत्ते, रक्तस्राव, उल्टी, आंखों के पीछे दर्द जैसे कोई लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

गर्भवती रखें विशेष सावधानी
गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्भावस्था के दौरान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से डेंगू की चपेट में आने की गुंजाइश अधिक रहती है। डॉक्टर बताते हैं कि गर्भवती को डेंगू एवं मलेरिया होना जच्चा और बच्चा दोनों के लिए जोखिम भरा होता है। गर्भवती के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने के करण रक्तस्राव की समस्या हो सकती है।

कंट्रोल रूम को फोन कर लें मदद
संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया। किसी प्रकार की समस्या होने पर मरीज 0515- 2840512 पर कॉल कर सकता। स्वास्थ्य टीम द्वारा मरीज की समस्या का समाधान किया जाएगा।

बोले जिम्मेदार
सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को बुखार के मरीजों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया। संक्रामक रोग विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. अंकिता सिंह ने बताया कि संक्रमितों के घर के आसपास जांच के साथ कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को लगातार संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here