Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: प्रसव कक्ष में गंदगी मिलने पर केंद्रीय टीम जताई नाराजगी

Unnao News: प्रसव कक्ष में गंदगी मिलने पर केंद्रीय टीम जताई नाराजगी

4
0

अचलगंज। सीएचसी के प्रसव कक्ष में गंदगी मिलने पर छह सदस्यीय केंद्रीय टीम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीएचसी प्रभारी को व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की छह सदस्यीय टीम में शामिल डॉ. रघुराम राव, डॉ. गाेविंद बंशल, डॉ. मनीष सोनी, डॉ. अमित ओझा, डॉ. शैलेंद्र भटनागर और राज्य टीबी हेड डॉ. सूर्यांश ओझा शुक्रवार सुबह अचलगंज सीएचसी पहुंचे। टीम ने प्रसव कक्ष में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद औषधि वितरण कक्ष में टीबी की दवाओं का स्टॉक जाना। वहीं एक्सरे कक्ष पहुंचे। यहां मरीजों को फिल्म दी जा रही थी। इसपर टीम ने ऑनलाइन रिपोर्ट देने की बात कही।

सीएचसी प्रभारी को टीबी मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने की बात कही। मातृत्व योजना के तहत वर्ष 2019,21 व 23 में कितने लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। इसके बारे में जानकारी की। लगभग एक घंटे निरीक्षण के बाद टीम सातन गांव में संचालित आरोग्य मंदिर पहुंची। केंद्रीय टीम आने की सूचना पहले से होने पर पहले से ही व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई थी। इस दौरान एसीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद व सीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष बाजपेई भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here