Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: कार की टक्कर से गिरी कच्ची दीवार, विवाद में फायरिंग,...

Unnao News: कार की टक्कर से गिरी कच्ची दीवार, विवाद में फायरिंग, कार स्वामी को लगे छर्रे

4
0

फतेहपुर चौरासी। जगदीशपुर गांव में कार की टक्कर से पड़ोसी की गिरी कच्ची दीवार न बनवाने पर विवाद हो गया। गुस्साए मकान स्वामी ने बेटे के साथ मिल कार स्वामी से मारपीट की। इसी दौरान तमंचे से फायरिंग भी की। छर्रे लगने से कार स्वामी घायल हो गया। नाराज परिजनों ने मारपीट करने वाले पिता-पुत्र को पीट दिया। उन दोनों को भी चोटें आईं। कार स्वामी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला (45) ने एक सप्ताह पहले नई कार खरीदी है। गुरुवार को कार घर से निकालने के दौरान टक्कर लगने से पड़ोसी रानू पांडेय के कच्ची दीवार गिर गई थी। ज्ञानेंद्र ने शुक्रवार को दीवार बनवाने का वादा किया था। शुक्रवार को मौसम खराब होने से दीवार का निर्माण शुरू नहीं हो सका। इसपर शाम करीब चार बजे भवन स्वामी रानू पांडेय (50) और उनका बेटा अरुण पांडेय, कार स्वामी ज्ञानेंद्र से मिले। उन्होंने मौसम खराब होने का हवाला दिया तो विवाद शुरू हो गया। रानू ने बेटे अरुण के साथ मिलकर ज्ञानेंद्र से मारपीट की और तमंचे से फायर कर दिया। सीने में छर्रे लगने से ज्ञानेंद्र घायल हुआ तो उनके परिजनों ने रानू और उसके बेटे अरुण की पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना देकर तीनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अधिक घायल होने से ज्ञानेंद्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीओ माया राय ने भी जांच की। घायल कार स्वामी की पत्नी सोनी की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here