लखीमपुर खीरी। सोमवार को सुबह घने कोहरे की चादर छा गई। इस कारण दृश्यता शून्य हो गई। वाहनों का चलना मुश्किल हो गया। हालांकि रविवार से तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शहर में 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। फिर अचानक से निकली तेज धूप ने लोगों को काफी राहत दी।
दोपहर में लोग छतों पर, मैदानों में, सड़क किनारे धूप सेंकते नजर आए। बच्चों ने पार्कों में पहुंचकर मस्ती की और मैदानों में पतंगबाजी व क्रिकेट खेलकर धूप का आनंद लिया। धूप के कारण दिनभर बाजारों और सड़कों पर लोगों को चहल-पहल बढ़ गई। हालांकि शाम होते होते फिर से सर्द हवाओं ने मौसम को ठंडा कर दिया।
पिछले आठ दिनों से जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सुबह व शाम को कोहरे की बीच चल रही सर्द हवाएं तराई के लोगों को कंपा रही हैं। दिन में जरूरी काम निपटाकर लोग घरों को पहुंच जा रहे हैं। आग, हीटर के सहारे सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
सोमवार को दिन में निकली तेज धूप ने लोगों को राहत दी और सर्दी का एहसास कम हुआ। हालांकि मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को शीत दिवस रहने की भी मौसम विभाग की चेतावनी है।