सीतापुर। रामपुर मथुरा इलाके की छह साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी। इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। बच्ची के परिजनों ने पहले ही अनहोनी की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस जंगली जानवर के हमले का हवाला दे रही थी। बच्ची के कमर का हिस्सा अब भी नहीं मिला है।
बच्ची की हत्या की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को भाजपा विधायक मौके पर पहुंचे और पुलिस को जमकर खरीखोटी सुनाई। पुलिस ने केस में हत्या की धारा बढ़ाते हुए तफ्तीश शुरू की है। रामपुरमथुरा इलाके की छह साल की बच्ची गत 25 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे पड़ोस की दुकान पर समोसा खरीदने गई थी।
26 फरवरी को उसका एक पैर और 27 को शरीर का ऊपरी हिस्सा व दूसरा पैर खेत में पड़ा मिला था। इस पर परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई थी। क्राइम सीन को देखकर ही लग रहा था कि किसी को कुछ पता न चले इसलिए अंगों को अलग-अलग काटकर फेंक दिया गया।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई। मासूम के चेहरे पर भी रगड़ के निशान मिले हैं। इसकी जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सीओ महमूदाबाद वेदप्रकाश ने बताया कि हत्या की पुष्टि के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।