Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: रामप्रसाद गौतम बने अध्यक्ष और नीलकमल महामंत्री

Sitapur News: रामप्रसाद गौतम बने अध्यक्ष और नीलकमल महामंत्री

1
0

सिधौली (सीतापुर)। गहमागहमी के बीच हुए सिधौली बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद गौतम ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंंद्वी गणेश कुमार यादव को 23 मतों से हरा दिया। इसके अलावा महामंत्री पद पर नीलकमल मिश्र ने जीत दर्ज की। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी।

बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए शुक्रवार को अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद गौतम और महामंत्री नीलकमल मिश्र को निर्वाचित घोषित किया गया। बार एसोसिएशन के चुनाव में 163 मतों की तुलना में 162 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें एक मत अवैध घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद गौतम को 92 मत व गणेश कुमार यादव को 69 मत मिले। रामप्रसाद गौतम ने 23 मतों से विजय हासिल की।

बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए शुक्रवार को अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद गौतम और महामंत्री नीलकमल मिश्र को निर्वाचित घोषित किया गया। बार एसोसिएशन के चुनाव में 163 मतों की तुलना में 162 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें एक मत अवैध घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद गौतम को 92 मत व गणेश कुमार यादव को 69 मत मिले। रामप्रसाद गौतम ने 23 मतों से विजय हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here