सीतापुर। पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शिकायत में लापरवाही साबित होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दी। वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने मौजूद पेंशनर्स की समस्याओं को एक-एक कर सुनने के साथ ही प्राथमिकता पर उनके निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए कहा। सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिया कि पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में बिना कारण कोई ढिलाई न बरती जाए। सभी विभाग अपने यहां लंबित पेंशन संबंधी प्रकरणों का निस्तारण तय समयावधि में कराना सुनिश्चित कराए। जिला प्रशासन सभी पेंशनर्स की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने समारोह में आए सभी वरिष्ठ पेंशनर्स एवं पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधियों को धन्यवाद भी दिया। समारोह के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण के लिए ही हर साल पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पेंशनर्स से जुड़े कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ पेंशनर, संबंधित विभागों के अधिकारी संग विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम अभिषेक आनंद ने समारोह में हिस्सेदारी करने पहुंचे 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग पेंशनर्स का माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में रामगोपाल शुक्ला, देवी चरण मिश्रा, जियाउल्लाह, सुंदरलाल, नवल किशोर, सूर्यकली, विश्राम लाल वर्मा, श्रीराम गुप्ता सहित अन्य पेंशनर्स शामिल रहे।