Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: गोमती नदी के पास संदिग्ध हालात में मिले महिला व...

Sitapur News: गोमती नदी के पास संदिग्ध हालात में मिले महिला व पुरुष के शव

0
0

नैमिषारण्य (सीतापुर)। इलाके में मंगलवार को गांव अजीजपुर में गोमती नदी के किनारे एक महिला व पुरुष के शव संदिग्ध हालात में मिले। दोनों का शरीर नीला पड़ चुका था। ऐसे में पुलिस प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ खाने से दोनों की मौत होने की आशंका जता रही है। पुलिस दोनों को पति-पत्नी मान कर उनकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।

रेलवे पुल के पास नदी से कुछ दूरी पर दो शवों को देख कर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि शवों के पास विषाक्त पदार्थ भी पड़ा मिला है। दोनों देखने में पति-पत्नी लग रहे हैं। पहचान के लिए उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है। उनकी उम्र 65 से 70 साल के बीच लग रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

इससे पहले भी इस क्षेत्र में बीती चार अक्तूबर को शिक्षक अनुज अग्रवाल व 27 अक्तूबर को संडीला निवासी बाबा श्याम नारायण का शव मिला था। हालांकि दोनों ही मामलों में कोई आरोप नहीं लगे थे। पुलिस इन दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here