रामपुर मथुरा (सीतापुर)। भांजी का रिश्ता देखकर सोमवार रात घर वापस लौट रहे युवक की बाइक पूरनपुर गांव के पास एक सांड़ से टकरा गई। इससे हमलावर हुए सांड़ ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। इससे घबरा कर बचने के लिए भागा युवक कुएं में जा गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर से घर में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इलाके के करीमपुर गांव के मजरा जरावन निवासी रामनरेश (28) अपनी भांजी का रिश्ता देखने के लिए बाराबंकी के फतेहपुर इलाके में गया था। वापस लौटते समय पूरनपुर गांव से एक किलोमीटर पहले उनकी बाइक सामने से आ रहे सांड़ से टकरा गई। इसके बाद हमलावर हुए सांड़ से बचने के लिए जब वह भागा तो अनियंत्रित होकर बाइक समेत समीप स्थित एक कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जिले में कई बार छुट्टा सांड़ के हमले से लोगों की जान जा चुकी है। बीती 10 अक्तूबर को भी तंबौर के महताब की मौत सांड द्वारा पटक देने से हुई थी। हादसे में गंभीर घायल महताब को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। ऐसे छुट्टा सांड़ के आतंक से भयभीत ग्रामीण कई बार इन्हें पकड़कर विद्यालय परिसरों में भी बंद कर चुके हैं। इस समस्या से छुटकारा दिलवाने के लिए उल्टा प्रशासन ने ग्रामीणों पर ही केस दर्ज करा दिया।
निराश्रित गोवंश के हमले से मौत होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राहत अनुभाग की ओर से दी जाती है। वहीं, मृतक के किसान होने की दशा में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की मदद का प्रावधान है।
लहरपुर इलाके के मोहल्ला गन्नी टोला व बसैहिया टोला में मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने निराश्रित गोवंशो के आतंक से परेशान होकर उन्हें पकड़कर नगर पालिका की गोशाला में पहुंचा दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन गोवंश को पकड़ा गया। मोहल्ला बसैहिया टोला के सभासद उस्मान खान ने बताया कि निराश्रित मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ सड़क पर बीच में बैठे रहते हैं। इससे इलाके में आए दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।