लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिन तक चलने वाली 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में शतरंज, टेबल टेनिस व हैंडबाल के कुल 323 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 18 निर्णायक, 25 प्रशिक्षक रेफरी व 323 छात्र-छात्राओं समेत कुल 366 लोगों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि रामजी सिंह मौजूद रहे। इस दौरान हैंडबॉल प्रतियोगिता (बाल वर्ग) में-दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर ने प्रथम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शक्ति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं हैंडबॉल में बालिका वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई लखीमपुर ने प्रथम, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उधर, किशोर वर्ग के बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर ने प्रथम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई ने द्वितीय स्थानीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता (बाल, किशोर व तरुण) वर्ग के बालक बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान पाने वाले विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामबाग बस्ती (छात्र), पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई लखीमपुर (छात्रा), सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष चंद्र बोस नगर सूर्यकुंड गोरखपुर (छात्र), सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती (छात्रा), पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड लखीमपुर (छात्र) व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर गोरखपुर(छात्रा) विजयी रहीं।
इधर, टेबल टेनिस प्रतियोगिता (बाल, किशोर व तरुण) वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय- जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माध्यमिक विद्यालय कानपुर (छात्र), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर (छात्रा), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर (छात्र), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर (छात्रा) पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर (छात्र) व पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर विजेता चुने गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह, संभाग निरीक्षक सुरेश सिंह संकुल प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय के उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक रविभूषण साहनी व प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे।