गोला गोकर्णनाथ। विकास खंड कुंभी मुख्यालय पर मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक में ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपकर पात्रता में संशोधन कराने की मांग की।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना व विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इसमें बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्रा और एडीओ पंचायत अवनीश त्रिपाठी के योजना की पात्रता और अपात्रता की जानकारी देने के दौरान ग्राम प्रधानों ने पात्रता की शर्तों में बदलाव किए जाने की मांग की। सूची में पात्रता के सात और अपात्रता के 10 मानक शामिल किए गए हैं। तिपहिया वाहन स्वामियों और 15,000 रुपये प्रतिमाह कमाने वालों को अपात्र माना गया है। ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने टीन शेड में रहने वालों, तिपहिया वाहन स्वामियों और जर्जर आवास में रहने वालों को पात्रता सूची में लाने की मांग की।
प्रधानों ने कहा कि हर घर शौचालय के तहत लगभग सभी परिवारों को शौचालय मिल चुके हैं। ऐसे में हाथ से मैला ढोने का कार्य अब नहीं हो रहा। इसलिए मैला ढोने वालों को पात्रता मानक से बाहर किया जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान संघ संरक्षक जनार्दन गिरि, मनोज वर्मा, अजीज खां, राजेश गिरि एडवोकेट, आशीष मिश्रा, नवीन वर्मा, सलीम खां, सोनू भार्गव, नीरज भार्गव आदि मौजूद रहे।
मितौली। विकास खंड मितौली के ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता में संशोधन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रधान संघ ने बताया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में गरीब कर्ज लेकर एक पक्की दीवार का निर्माण कर टिन शेड में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की श्रेणी में अपात्र रखा गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संयुक्त परिवार जिनके यहां चूल्हा अलग-अलग जलता है, उन्हें एक ही आवास मिला है। उसी आवास में संपूर्ण परिवार जीवन यापन कर रहा है। उन्हें आवासीय सूची में शामिल किए जाने की मांग की गई है।