Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: बिजली संविदा कर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी

Lakhimpur Kheri News: बिजली संविदा कर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी

10
0

लखीमपुर खीरी। बिजली निगम के संविदा कर्मचारियों का मंगलवार काे भी धरना जारी रहा। संविदाकर्मी स्थानांतरण रद्द किए जाने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे रहे।

उत्तर प्रदेश पाॅवर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि अधीक्षण अभियंता पूरे दिन कार्यालय से अनुपस्थित रहे। किसी ने भी प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन नहीं लिया। कर्मचारियों ने ज्ञापन डीएम को सौंपा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने पूर्व में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को फोन कर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया था। फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, न ही उन्होंने दोबारा वार्ता की। महामंत्री अमित मिश्रा ने कहा कि तीन सितंबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है। धरने में बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here