लखीमपुर के निघासन में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि जंगल में लकड़ी बीनने गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आनन-फानन उसे लेकर निघासन सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घबराई मझगईं पुलिस उसे छोड़ कर फरार हो गई।
Abigya Times, निघासन (लखीमपुर)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामला बढ़ता जा रहा है। मृतक रामचंद्र के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। जमकर बवाल हुआ और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाने की कोशिश की तो परिजनों से नोकझोंक हो गई। इस दौरान वहां मौजूद सीओ ने उन्हें हड़का दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।इंसाफ की मांग कर रहे परिजनों से सीओ ने कहा, ”ना मझगईं थाना सस्पेंड होगा, ना निघासन थाना सस्पेंड होगा, ना कोई मुआवजा देंगे, जितने दिन रखना है रख लो डेड बॉडी को घर पर, चार दिन-पांच दिन.. जीतने दिन मन हो।”
दरअसल, लखीमपुर के निघासन में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि जंगल में लकड़ी बीनने गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आनन-फानन उसे लेकर निघासन सरकारी अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घबराई मझगईं पुलिस उसे छोड़ कर फरार हो गई।